आज मधुरिमा वासु का धमाल
भागलपुर : भागलपुर महोत्सव में गुरुवार को सारेगामापा की कलाकार मधुरिमा वासु धमाल मचायेगी. उनका कार्यक्रम शाम छह बजे के बाद होगा. सुबह 10 बजे लोकगीत गायन से महोत्सव का शुभारंभ होगा. उक्त जानकारी समिति के प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही दोपहर में अंग क्षेत्र के धरोहर का […]
भागलपुर : भागलपुर महोत्सव में गुरुवार को सारेगामापा की कलाकार मधुरिमा वासु धमाल मचायेगी. उनका कार्यक्रम शाम छह बजे के बाद होगा. सुबह 10 बजे लोकगीत गायन से महोत्सव का शुभारंभ होगा. उक्त जानकारी समिति के प्रधान सलाहकार रमण कर्ण ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही दोपहर में अंग क्षेत्र के धरोहर का विकास विषय पर सेमिनार होगा. मुख्य वक्ता प्रो रमण सिन्हा, शिवशंकर सिंह पारिजात, चेतना त्रिपाठी सिंह, राजीवकांत मिश्रा, पूनम पांडेय आदि होंगे.