सिंहकुंड में हो रहा भीषण कटाव
खरीक : प्रखंड के सिंहकुंड में कोसी नदी से भीषण कटाव का सिलसिला जारी है, जिससे गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. किसानों की उपजाऊ जमीन रोज कोसी में समा रही है. गांव की आधी से अधिक आबादी बेघर होकर पलायन कर चुकी है. ज्यादातर विस्थापित दिल्ली मुंबई, कोलकाता व अन्य […]
खरीक : प्रखंड के सिंहकुंड में कोसी नदी से भीषण कटाव का सिलसिला जारी है, जिससे गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. किसानों की उपजाऊ जमीन रोज कोसी में समा रही है. गांव की आधी से अधिक आबादी बेघर होकर पलायन कर चुकी है. ज्यादातर विस्थापित दिल्ली मुंबई, कोलकाता व अन्य जगह मजदूरी करने चले गये हैं.
जो पहले बड़े किसान थे, वे भी बेघर और भूमिहीन होकर मजदूर बन गये हैं. विस्थापित अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को विवश हैं. चालीस साल से यहां कटाव हो रहा है.
कहते है अधिकारी : जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा क़ि सिहकुंड में हो रहे कटाव को नियंत्रित करने के लिए मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है. स्वीकृति आदेश मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.