चौहान पब्लिक स्कूल में हुई जांच परीक्षा

भागलपुर : चौहान पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी व केजी बच्चों के बीच इंट्रेक्शन प्रोग्राम का आयोजन शनिवार किया गया. इसके अलावा प्रथम व नौंवी कक्षा के बच्चों के बीच लिखित जांच परीक्षा भी करायी गयी. इसमें एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही स्कूल परिसर में बच्चे और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:17 AM

भागलपुर : चौहान पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी व केजी बच्चों के बीच इंट्रेक्शन प्रोग्राम का आयोजन शनिवार किया गया. इसके अलावा प्रथम व नौंवी कक्षा के बच्चों के बीच लिखित जांच परीक्षा भी करायी गयी. इसमें एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही स्कूल परिसर में बच्चे और उनके अभिभावकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.

इस मौके संस्थान के निदेशक संजय चौहान ने कहा कि स्कूल का एक ही मकसद है कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिये जाये. इससे छात्रों में अपने बड़ों की इज्जत करना व समाज की बेहतरी के लिए काम करने की इच्छा शक्ति जगेगी. इस अवसर पर केरल के थॉमस, भूटान की प्रिया व सिक्किम से नेलसन लेपचा व स्कूल के प्राचार्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version