इलाज में काउंसेलिंग महत्वपूर्ण

हाइ ब्लड प्रेशर पर सेमिनार आयोजित भागलपुर : आइएमए हॉल में रविवार की संध्या हाइ ब्लड प्रेशर पर सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ हेम शंकर शर्मा ने उपस्थित चिकित्सकों को जेएमसी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के बारे में हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:19 AM

हाइ ब्लड प्रेशर पर सेमिनार आयोजित

भागलपुर : आइएमए हॉल में रविवार की संध्या हाइ ब्लड प्रेशर पर सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ हेम शंकर शर्मा ने उपस्थित चिकित्सकों को जेएमसी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के बारे में हर मरीज को चिकित्सकों को कहना चाहिए.

वहीं पटना के कुर्जी अस्पताल से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन ने बताया कि आंखों की बीमारी को लेकर जिस तरह से लोगों में जागरूकता आयी है, उसे और भी बरकरार रखने की आवश्यकता है. इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि किसी भी बीमारी के इलाज में चिकित्सकों के काउंसेलिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. कार्यक्रम में डॉ एमएन झा, डॉ एसएन झा, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ संदीप लाल, डॉ एसपी सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ लीना नायर, डॉ राजीव लाल, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version