11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

लाठीचार्ज के बाद समाहरणालय परिसर में बेहोश पड़ीं महिलाएं. भागलपुर : गलपुर समाहरणालय परिसर गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. धरना पर पिछले तीन दिनों से बैठे जन संसद संगठन के कार्यकर्ता महिला-पुरुषों को डीएम ऑफिस में जबरन घुसने से मना करने पर विरोध शुरू हो गया. इस पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज […]

लाठीचार्ज के बाद समाहरणालय परिसर में बेहोश पड़ीं महिलाएं.

भागलपुर : गलपुर समाहरणालय परिसर गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. धरना पर पिछले तीन दिनों से बैठे जन संसद संगठन के कार्यकर्ता महिला-पुरुषों को डीएम ऑफिस में जबरन घुसने से मना करने पर विरोध शुरू हो गया. इस पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज कर दिया गया और दूसरी तरफ से आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
भागलपुर में पुलिस…
करीब एक घंटे तक चली इस घटना में दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिसकर्मी व आम लोग घायल हो गये. घायलों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. भगदड़ में पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया. घटना को लेकर जन संसद के रामानंद पासवान, अजीत कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जन संसद के नेताओं का कहना था कि उनलोगों ने शांतिपूर्वक धरना आयोजित किया था. पुलिस ने जबरन निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी.
कचहरी चौक के सामने समाहरणालय परिसर में जमीन जमाबंदी आदि की मांग को लेकर जन संसद की अगुआई में आंदोलनकारियों ने गुरुवार को करीब डेढ़ बजे जम कर हंगामा किया. धरने के तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी अचानक उग्र हो गये और जिलाधिकारी चैंबर के पास आ गये. करीब ढ़ाई से तीन सौ प्रदर्शनकारी, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, डीएम से मिलने की जिद करने लगे. प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों को ही डीएम से मिलने की इजाजत दी गयी. इसी बात पर आंदोलनकारी उग्र हो गये. नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी डीएम चैंबर को तोड़ने की कोशिश करने लगे. कुछ डीएम की कार को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करने लगे. डीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों ने डीएम चैंबर के दोनों गेट पर आंदोलनकारी को रोक दिया.
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, पीटा भी
समाहरणालय में हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश प्रभाकर पहुंचे. उग्र प्रदर्शनकारी को समाहरणालय परिसर से बाहर निकालने की कोशिश इन अधिकारियों ने शुरू की. इससे लोग और भी गुस्सा हो गये और पथराव शुरू कर दिया. इस पर वहां मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पथराव व लाठीचार्ज के बाद प्रशासन व आंदोलनकारियों की तरफ से दर्जनों लोग घायल हो गये. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर धरनास्थल को खाली कराया गया. पूरा समाहरणालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली.
उन्होंने घटना में आंदोलनकारी के पथराव में पुलिस व प्रशासन के कई अफसरों के चोटिल होने की बात कही. भगदड़ में पुलिस ने कई आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया, वहीं चोटिल हुए लोगों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल भेजा गया.
जन संसद के धरना स्थल पर छह दिसंबर को एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद गये थे. गुरुवार को लोगों के आक्रोश का कोई कारण समझ में नहीं आया. घटना में निश्चित तौर पर बाहरी तत्व का हाथ लग रहा है. प्रशासनिक स्तर पर जांच करायेंगे. धरना स्थल के जगह परिवर्तन पर भी विचार होगा.
आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी, भागलपुर
मजिस्ट्रेट ने भीड़ को शांतिपूर्वक कंट्रोल किया, मगर भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. पथराव में पुलिस-प्रशासन के अफसर चोटिल हुए हैं.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर
धरना दे रहे लोगों के पथराव पर पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. इस हंगामे में एडीएम स्तर के अफसर को चोटें आयी हैं. मामले में धरना अनुमति लेने वाले पर दंडाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. इस मामले में महिलाओं को आगे रख कर कुछ शरारती तत्व ने हंगामा किया है. वीडियोग्राफी में सभी बातें सामने आ जायेंगी.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर
हमलोगों ने शांतिपूर्वक धरना आयोजित किया था. पुलिस ने जबरन निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी.
रामानंद पासवान
समाहरणालय पुलिस छावनी में तब्दील
पुलिस द्वारा रोक लगाने पर उग्र हो गये लोग, दर्जनों घायल
जन संसद के बैनर तले समाहरणालय परिसर में तीन दिनों से चल रहा था धरना
डीएम कार्यालय में जबरन घुसने पर लगायी रोक, तो लोगों ने तोड़ दिया ग्रिल
घटना में बाहरी तत्वों का हाथ प्रतीत हो रहा : डीएम
सतत निगरानी रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें