पुलिस विभाग ने किया हेरिटेज सीरिज सीडी 1 का विमोचन

भागलपुर : भागलपुर के कई कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने जेल भेजा है. शराबबंदी के बाद आमलोगों के घरों में सुकून है. बड़े आपराधिक घटनाओं को न सिर्फ घटने से रोका गया, बल्कि घटित घटनाओं का उद्भेदन किया गया. अतिक्रमण हटा और ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ. यहां प्राचीन काल के धरोहर हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 5:55 AM

भागलपुर : भागलपुर के कई कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने जेल भेजा है. शराबबंदी के बाद आमलोगों के घरों में सुकून है. बड़े आपराधिक घटनाओं को न सिर्फ घटने से रोका गया, बल्कि घटित घटनाओं का उद्भेदन किया गया. अतिक्रमण हटा और ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ. यहां प्राचीन काल के धरोहर हैं और यह अंग प्रदेश कहलाता था. ऐसे में बाहर के लोगों के लिए भागलपुर में बहुत कुछ है, तो पर्यटक आयें और भागलपुर को नजदीक से जानें. उक्त बातें उस सीडी का निचोड़ है,

जिसे भागलपुर पुलिस ने तैयार किया और गुरुवार को भागलपुर महोत्सव के दौरान सैंडिस कंपाउंड में दिखाया गया. पुलिस विभाग द्वारा तैयार इस सीडी का नाम हेरिटेज सीरिज वन का नाम दिया गया. इस सीडी के विमोचन के मौके पर एसएसपी मनोज कुमार, उनकी धर्मपत्नी और चेतना, सर्विंग ह्यूमिनिटी की चेयरपर्सन चेतना सिंह त्रिपाठी, सदर एसडीएम कुमार अनुज, एसडीएम की धर्म पत्नी दिव्या, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार, राजीवकांत मिश्रा के अलावा कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version