गया व पचं में फाइनल मुकाबला आज

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में चल रही राज्यस्तरीय वीनू मांकड़ (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण व गया फाइनल में प्रवेश कर गये. दूसरा सेमीफाइनल मैच पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) व पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के बीच दोपहर में खेला गया. पश्चिमी चंपारण के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 8:34 AM

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में चल रही राज्यस्तरीय वीनू मांकड़ (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण व गया फाइनल में प्रवेश कर गये. दूसरा सेमीफाइनल मैच पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) व पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के बीच दोपहर में खेला गया. पश्चिमी चंपारण के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर के मैच में पांच विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाया. बल्लेबाजी में बेतिया के सुजीत कुमार ने 26 रन, सूर्य मोहन ने 22 रन व विशाल कुमार ने 22 रनों का सहयोग दिया. गेंदबाजी में मोतिहारी के हस्म रिजवी ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये.

शम्से तबरेज ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिये. शब्बीर आलम ने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटके. बल्लेबाजी करने उतरी मोतिहारी की टीम ने 15.5 ओवर खेल कर 10 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बनाया. मोतिहारी के सचिन ने 15 रन, अनुराग ने सात रन बनाया. बेतिया की ओर से गेंदबाजी में रसीद इकबाल ने चार ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिये. शिवेश ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये. सूर्य मोहन ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये. इस तरह पश्चिमी चंपारण (बेतिया) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) को 54 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल मैच जीत गया की टीम फाइनल में प्रवेश पा ली. दूसरे सेमीफाइनल मैच के निर्णायक राजीव नंदन सिंह व अनिल गुप्ता, स्कोरर अभय कुमार थे.

पहले सेमीफाइनल में गया ने मारी बाजी : राज्यस्तरीय वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल में गया व मुजफ्फरपुर के बीच मुकाबला हुआ. गया के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. गया ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाया. बल्लेबाजी में गया के गुलाम रजा 40 रन, विक्की रंजन ने 33 रन, रंजन कुमार ने 19 रन, फैजान खान ने 27 रन बनाया. गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की ओर से सौरभ कुमार ने (हैट्रिक के साथ) चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिये. आदिल ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. बल्लेबाजी में मुजफ्फरपुर ने 8.5 ओवर खेल कर 10 विकेट के नुकसान पर 40 रन ही बनाया. मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार ने 10 रन, गुलरेज आलम ने सात रन बनाया. गेंदबाजी में गया की ओर से शशि हेनरिक्स ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये. यश राज ने 0.5 ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिये. मो तबिश ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये. इस तरह गया ने मुजफ्फरपुर को एकतरफा मुकाबले में 121 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश पा लिया. निर्णायक नरेंद्र कुमार व राजीव मिश्रा, स्कोरर अभय कुमार और कमेंटेटर मो मेराज आलम थे.

मोतिहारी ने सेमीफाइनल में बनायी जगह : राज्यस्तरीय वीनू मांकड़ क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में मोतिहारी व सीवान के बीच मुकाबला हुआ. मोतिहारी के कप्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीवान ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 14.4 ओवर खेल कर आठ विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाया. सीवान की ओर से बल्लेबाजी में सुमित शंकर ने 23 रन, विशाल कुमार ने 10 रन बनाया. गेंदबाजी में मोतिहारी के इजाज ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये. शम्स ने 9.4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. शब्बीर ने दो ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिये. बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी ने 14.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाया. मोतिहारी की ओर से बल्लेबाजी में अनुराग ने 33 रन, इजाज ने आठ रन बनाया. गेंदबाजी में सीवान के अनिश कुमार ने तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. इरशाद ने 2.1 ओवर में पांच रन देकर एक विकेट प्राप्त किये. विशाल ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिये. मोतिहारी ने सीवान को पांच विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह और विनय झा, स्कोरर धर्मंजय कुमार और कमेंटेटर नवल थे.

Next Article

Exit mobile version