इसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. भागलपुर के पूर्व सांसद और सुलतानगंज के वर्तमान विधायक सुबोध राय, भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, एमएलसी और कारा सुधार समिति के अध्यक्ष डॉ एनके यादव, मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, एमआइटी पूर्णिया के अध्यक्ष गुलाम हुसैन, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी, एकता शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रजनीकांत पाठक, सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल वैसिल माइकल क्वाड्रस, व्यवसायी गौरेंद्र नारायण चौधरी, अनिल कुमार सिन्हा के अलावा राजेश वर्मा मौजूद थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर संस्थान का उद्घाटन किया. अतिथियों को ऐतिहासिक विक्रमशिला महाविहार का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हजारों छात्रों को डॉक्टर व इंजीनियर बनानेवाले कोटा के प्रसिद्ध संस्थान कैरियर प्वाइंट का ब्रांच भागलपुर में खुला. अब अंग क्षेत्र के विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए अपने शहर से बाहर नहीं जाना होगा. मेयर श्री भुवानियां और डिप्टी मेयर डॉ शेखर ने भागलपुर के लिए कैरियर प्वाइंट को पूर्वी बिहार का शानदार तोहफा बताया.
Advertisement
अलीगंज में खुला कैरियर प्वाइंट
भागलपुर: बौंसी रोड स्थित अलीगंज में शुक्रवार को कैरियर प्वाइंट शिक्षण संस्थान का उद्घाटन हुआ. इसके लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया. भागलपुर का यह कैरियर प्वाइंट कोटा के कैरियर प्वाइंट की शाखा है. इसमें मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. भागलपुर के पूर्व सांसद और […]
भागलपुर: बौंसी रोड स्थित अलीगंज में शुक्रवार को कैरियर प्वाइंट शिक्षण संस्थान का उद्घाटन हुआ. इसके लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया. भागलपुर का यह कैरियर प्वाइंट कोटा के कैरियर प्वाइंट की शाखा है.
कैरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि अंग क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर प्वाइंट एक नया मुकाम स्थापित करेगा. अधिकतर छात्र-छात्रा मेडिकल और इंजिनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए राजस्थान के कोटा शहर का रुख करते हैं. इसी के मद्देनजर अफॉर्डेबल फी में भागलपुर में ही इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की ठानी और अब इसका आगाज हो चुका है. इसके अलावा बचपन प्ले स्कूल व युवाओं को स्किल्ड करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेंटर भी खोला गया है. कैरियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने कहा कि इस ब्रांच में यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जायेगी. आखिर में सूफी गीत-संगीत की अभिषेक मिश्रा और उनकी टीम ने प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement