डीएसपी ने जहां जब्त किया था बालू, वहां फिर से अवैध खुदाई
भागलपुर : अब तक नदी के किनारे बालू खनन का साहस करनेवाले माफिया सरकारी जमीन से भी बालू खनन से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इन माफियाओं ने पुरैनी के कोल्हुआ नदी किनारे की करीब तीन एकड़ जमीन से बालू खुदाई की. राेचक है कि तीन माह पूर्व डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश प्रभाकर ने कार्रवाई […]
भागलपुर : अब तक नदी के किनारे बालू खनन का साहस करनेवाले माफिया सरकारी जमीन से भी बालू खनन से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इन माफियाओं ने पुरैनी के कोल्हुआ नदी किनारे की करीब तीन एकड़ जमीन से बालू खुदाई की. राेचक है कि तीन माह पूर्व डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश प्रभाकर ने कार्रवाई कर वहां पर खुदाई के स्टॉक बालू को जब्त किया था, उसी जगह पर माफिया दोबारा खुदाई कार्य कराने लगे.
शनिवार की देर शाम सूचना पर पहुंचे जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर ने अवैध खुदाई स्थल पर गये और सभी सामान को जब्त किया. उन्होंने मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी. पुरैनी के कोल्हुआ के पास तीन एकड़ की सरकारी जमीन पर कई फुट बालू की खुदाई कर दी गयी. साथ ही जहां पर बालू नहीं मिला, वहां पर जबरन खेती की जा रही है.
ऐसे मिली सूचना : पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद नेत्री रबिया खातून ने मामले की सूचना जगदीशपुर अंचलाधिकारी को दी. जब तक अंचल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बालू खनन करनेवाले लोग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. कुछ काम कर रहे मजदूर भी सामान छोड़कर भाग गये. जिसे अंचल की टीम ने कब्जे में ले लिया. अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन की मापी करायी जायेगी. अंचल की खाता संख्या 2933 में तीन एकड़ से अधिक की जमीन है. नदी किनारे की जमीन होने के कारण यहां मिट्टी के अंदर बालू है. कई बार माफिया यहां की जमीन से चोरी-छिपे खुदाई करके बालू उठाते हैं.
सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. मगर इन माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए पुलिस की मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन एकड़ से अधिक जमीन की मापी के बाद संभव हुआ तो परचाधारी को यहां बसाया जायेगा. इस बारे में राजस्व के आला अधिकारियों से बात की जायेगी.
बालू खनन स्थल का जायजा लेते अिधकारी.
पुरैनी के कोल्हुआ नदी किनारे सरकारी जमीन से खनन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जगदीशपुर अंचलाधिकारी