तातारपुर पेट्रोल पंप व हबीबपुर मसजिद परिसर में ईद-मिलादुन्नबी
भागलपुर : बारहवीं शरीफ पर रविवार की रात तातारपुर स्थित पेट्रोल पंप परिसर में ईद-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब ने लोगों को जीने का तरीका सिखाया. झूठ व गलत बातों से दूर रहने काे कहा. अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया. […]
भागलपुर : बारहवीं शरीफ पर रविवार की रात तातारपुर स्थित पेट्रोल पंप परिसर में ईद-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब ने लोगों को जीने का तरीका सिखाया. झूठ व गलत बातों से दूर रहने काे कहा. अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने का संदेश दिया.
सैयद अहरार आलम शहबाजी ने भी जलसा को संबोधित किया. यूथ कमेटी तातारपुर की ओर से मिलादुन्नबी आयोजित किया गया था. हबीबपुर जामा मसजिद परिसर में भी मिलादुन्नबी का आयाेजन किया गया. मौलाना सैयद मसरूर राजी शहबाजी ने हजरत पैगंबर साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम को मुकर्रम शाहीन, अकबर, शहकार, आफताब गयाजी, हाफिज तारीख ने भी संबोधित किया.