profilePicture

पति के श्राद्धकर्म के लिए बेटे के साथ भीख मांग रही महिला

सुलतानगंज : पति के श्राद्ध कर्म के लिए आदर्शनगर की मीना देवी के पास पैसे नहीं हैं. वह पति के श्राद्ध के लिए अपने कर्ता पुत्र के साथ दुकान-दुकान घूम कर सहायता मांग रही रही है. मीना देवी ने बताया कि पति ब्रह्मदेव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. पेड़ पर चढ़ने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:07 AM

सुलतानगंज : पति के श्राद्ध कर्म के लिए आदर्शनगर की मीना देवी के पास पैसे नहीं हैं. वह पति के श्राद्ध के लिए अपने कर्ता पुत्र के साथ दुकान-दुकान घूम कर सहायता मांग रही रही है. मीना देवी ने बताया कि पति ब्रह्मदेव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. पेड़ पर चढ़ने के दौरान गिर गये थे. जो कुछ पैसे थे, इलाज में खर्च कर दिये, लेकिन पति की जान नहीं बची. कर्ज लेकर अंतिम संस्कार किया. अब श्राद्ध के लिए पैसे नहीं है. कबीर अंत्येष्टि की राशि भी नहीं मिली. रविवार को अबजूगंज चौक पर मां-बेटे का हाल देख भीड़ इकट्ठी हो गयी. कई लोगों ने मदद भी की. महिला ने बताया कि छोटे-छोटे तीन पुत्र है.

Next Article

Exit mobile version