शराबबंदी को लेकर ईशीपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान
पीरपैंती : ईशीपुर बाराहाट के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान छेड़ा गया है. खासकर आदिवासी बाहुल्य गांवों के लोगों को शराब नहीं पीने-पिलाने की नसीहत भी दी गयी. उन्हें पकड़े जाने पर होने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी गयी. पुलिस ने मोहबी, बरमसिया, गौरीपुर, खोसलापुर आदि में छापेमारी […]
पीरपैंती : ईशीपुर बाराहाट के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान छेड़ा गया है. खासकर आदिवासी बाहुल्य गांवों के लोगों को शराब नहीं पीने-पिलाने की नसीहत भी दी गयी. उन्हें पकड़े जाने पर होने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी गयी. पुलिस ने मोहबी, बरमसिया, गौरीपुर, खोसलापुर आदि में छापेमारी भी की. थानाध्यक्ष ने सीमावर्ती झारखंड क्षेत्र की शराब दुकानों का भी जायजा लेकर बिहार के लोगों को शराब नहीं बेचने का निर्देश दिया. सूचना मिली है कि झारखंड की सरकारी दुकानों से कुछ लोग शराब खरीदकर ले जा रहे हैं.