कामयाबी. नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर में परबत्ता पुलिस ने की छापेमारी

नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव सिंह की हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपित मदहदपुर के ही नारायण सिंह को परबत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खरीक : नारायण सिंह घटना के बाद से ही फरार था. परबत्ता के थानाध्यक्ष अनि एके आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:09 AM

नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव सिंह की हत्या मामले में एक साल से फरार आरोपित मदहदपुर के ही नारायण सिंह को परबत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

खरीक : नारायण सिंह घटना के बाद से ही फरार था. परबत्ता के थानाध्यक्ष अनि एके आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नारायण सिंह घर आया है. उसके घर की घेराबंदी की गयी. कपिलदेव हत्याकांड में अबतक छह लोगों को गिरफ्तार कियाजास चुका है. इनमें पूर्व मुखिया संजय सिंह, अंजय सिंह,

गौतम सिंह, राजन सिंह, सुमन सिंह जेल जा चुके हैं. आरोपित मिथुन सिंह जमानत पर है. इस मामले में अभी भी दो आरोपित फरार हैं.
दो दिसंबर 2015 को हुई थी कपिलदेव की हत्या : दो दिसंबर 2015 को कपिलदेव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. बात सामने आयी थी कि चार चक्का वाहन पर सवार हो कर आये अपराधियों ने कपिलदेव को चौराहे से बुला कर गोली मार दी थी.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब 24 घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप कर दिया था. कांड में मुख्य आरोपित संजय सिंह अररिया से गिरफ्तार किया गया था. हत्या का कारण पंचायत की चुनावी रंजिश बताया गया था. गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुखिया संजय सिंह ने पूछताछ में उन्होंने बताया था कि कपिलदेव से उसकी जान को खतरा था इसलिए उसने कपिलदेव की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version