मुखिया को बेटे ने पीट कर किया जख्मी
गोपालपुर : थाना क्षेत्र की तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरधारी पासवान व उनकी पत्नी को उनके छोटे पुत्र सुबोध पासवान ने पीट कर घायल कर दिया. मुखिया ने बताया कि सुबोध बराबर उनके साथ मारपीट करता है. रविवार की शाम उसने कट्टा के बट्टा से मारकर सिर फाड़ दिया. इस बाबत गोपालपुर थाना में […]
गोपालपुर : थाना क्षेत्र की तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरधारी पासवान व उनकी पत्नी को उनके छोटे पुत्र सुबोध पासवान ने पीट कर घायल कर दिया. मुखिया ने बताया कि सुबोध बराबर उनके साथ मारपीट करता है. रविवार की शाम उसने कट्टा के बट्टा से मारकर सिर फाड़ दिया. इस बाबत गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है. थाना में कहा गया कि परिवार में ही मामला सुलझा लें. इसके बाद मैने नवगछिया एसपी को मामले की जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
कपिलदेव हत्याकांड में एक गिरफ्तार