चौक-चौराहों पर की अलाव की व्यवस्था

भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहे कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक व स्टेशन चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के संचालन में हर चौराहे पर 60-60 किलो लकड़ी गिराये और आसपास के रिक्शा चालकों से अलाव जला कर ठंड से बचने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 6:11 AM

भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहे कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक व स्टेशन चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के संचालन में हर चौराहे पर 60-60 किलो लकड़ी गिराये और आसपास के रिक्शा चालकों से अलाव जला कर ठंड से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान हर दिन अलाव की व्यवस्था की जायेगी.

इस दौरान संरक्षक रामगोपाल पोद्दार व महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने गरीबों के बीच कंबल व गरम कपड़े का वितरण करने का निर्णय लिया.

11 फरवरी से भजन संध्या : श्री बाजोरिया ने बताया कि सम्मेलन की ओर से 11 व 12 फरवरी को मुंबई के भजन सम्राट विनोद अग्रवाल का भजन कार्यक्रम होगा. मौके पर अशोक भिवानीवाला, पदमचंद जैन, अश्विनी जोशी मोंटी, आशीष सराफ, नीरज कोटरीवाल, सुशील कोटरीवाल, गोपाल खेतड़ीवाल, सुरेश भिवानीवाला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version