19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मारिका के कवर पर दिखेगी गंगा की लहरें

एडिटिंग पीरियड में है हिंदी व अंगरेजी में छप रही स्मार्ट सिटी की स्मारिका भागलपुर : स्मार्ट सिटी भागलपुर का प्रारूप लगभग तैयार कर लिया गया है. इस प्रारूप को स्मारिका में प्रकाशित किया जायेगा. हर ऐसी चीजों को प्रकाशित किया जायेगा, जिससे स्मार्ट सिटी भागलपुर को समझने में आसानी होगी. सबसे बड़ी बात है […]

एडिटिंग पीरियड में है हिंदी व अंगरेजी में छप रही स्मार्ट सिटी की स्मारिका

भागलपुर : स्मार्ट सिटी भागलपुर का प्रारूप लगभग तैयार कर लिया गया है. इस प्रारूप को स्मारिका में प्रकाशित किया जायेगा. हर ऐसी चीजों को प्रकाशित किया जायेगा, जिससे स्मार्ट सिटी भागलपुर को समझने में आसानी होगी. सबसे बड़ी बात है कि मां गंगा की गोद में स्थित भागलपुर को स्मार्ट सिटी की स्मारिका में प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें कवर पेज पर गंगा की लहरें दिखेगी, जो कल-कल करती हुई अविरल धारा के रूप में निर्मलता को सुशोभित करेगी. स्मारिका के कवर पर स्मार्ट सिटी के अक्स को प्रदर्शित किया जायेगा, जिससे लोग पूरी तरह से अवगत हो जायेंगे कि भागलपुर में भी इसी तरह के शहर विकसीत होंगे.
इसमें दूसरे स्मार्ट सिटी की डिजाइन व ले-आउट को प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें नदी व भागलपुर शहर को प्रदर्शित किया जायेगा. स्मारिका को प्रकाशित करने से पहले एडिटिंग में तीन लोग लगाये गये हैं. इसका संचालन खुद स्मार्ट सिटी के टीम लीडर तुषार चक्रवर्ती कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के टीम लीडर तुषार चक्रवर्ती बताते हैं कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने से पहले ही शहर के विभिन्न धरोहरों का निरीक्षण किया गया है. यहां पर इन सारी चीजों को देखा गया, जिसे संरक्षित कर भागलपुर के अतीत को वर्तमान से जोड़ा जा सके. इसमें कथाकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की कर्म स्थली गांगुलीबाड़ी से राजा राम मोहन राय के नाम से जुड़ने वाला भागलपुर इंस्टीट्यूट, गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर से जुड़े बंगीय साहित्य परिषद, रवींद्र भवन-टिल्हा कोठी या भागलपुर सिल्क सिटी की पहचान बुनकर क्षेत्र ही क्यों नहीं हो. इन सभी चीजों को स्मारिका में प्रदर्शित किया जायेगा.
शहर की समस्याओं का दिखेगा स्मार्ट सॉल्यूशन: विभिन्न समस्याओं ट्रैफिक, साफ-सफाई, पेयजल, यातायात, स्वास्थ्य, पार्किंग के अभाव से ग्रसित शहर को इससे मुक्ति दिलाने के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन का जिक्र इस स्मारिका में किया जायेगा. मूलभूत सुविधा से एडवांस सुविधा तक का जिक्र रहेगा.
स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को आसान तकनीक से समस्यओं के निदान की व्यवस्था से अवगत कराया जायेगा. वर्ल्ड वाइज बेस्ट प्रेक्टिस के तहत किसी भी चीज को बेहतर टेक्नॉलोजी से काम को आसान कर देने की जानकारी दी जायेगी.
हिंदी व अंगरेजी वर्जन में होगी स्मारिका
स्मार्ट सिटी की स्मारिका में हिंदी व अंगरेजी दोनों भाषा को जगह दी गयी है. 15 पेज हिंदी में, तो 15 पेज अंगरेजी में अर्थात 30 पेज में स्मारिका होगी. इससे हर लोगों को स्मारिका को जानने व समझने में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें