आइजी साहब, जज भाई ने झूठे मुकदमे में फंसा दिया है

भागलपुर: नवगछिया, ठाकुरबाड़ी निवासी वीणा शर्मा ने आइजी को पत्र लिख कर अपने जज भाई पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. वीणा के भाई प्रदीप कुमार शर्मा पूर्णिमा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं. हाल ही में एडीजे के मारवाड़ी टोला स्थित घर में 10 लाख की चोरी हो गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:52 AM

भागलपुर: नवगछिया, ठाकुरबाड़ी निवासी वीणा शर्मा ने आइजी को पत्र लिख कर अपने जज भाई पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. वीणा के भाई प्रदीप कुमार शर्मा पूर्णिमा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं.

हाल ही में एडीजे के मारवाड़ी टोला स्थित घर में 10 लाख की चोरी हो गयी थी. इस मामले में एडीजे ने अपनी बहन वीणा, शंकुतला व भांजे राजेश पर शक जाहिर किया था और चोरी की प्राथमिकी में भी इनका उल्लेख किया था. इसी केस के सिलसिले में वीणा शर्मा ने सोमवार को आइजी से न्याय की गुहार लगायी. वीणा ने कहा कि उनके जज भाई द्वारा दर्ज की गयी चोरी की प्राथमिकी में हमलोगों पर शक जाहिर किया गया है. उसी एफआइआर में पुन: अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. एक एफआइआर में दोनों बात कैसी होगी.

महिला ने आइजी से इस बिंदु पर जांच की मांग की है. वीणा ने कहा कि हमलोग अपने भाई से जायदाद में हिस्सा मांग रहे हैं, इस कारण चोरी का शक हमलोगों पर जाहिर किया गया है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version