पत्ता जला कर ठंड से बच रहे विस्थापित परिवार
अलाव के पास बैठे लोग. गोपालपुर : कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है. दुधारू पशुओं के साथ पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक कटाव से विस्थापित हुए लोगों को परेशानी हो रही है. विस्थापित परिवार तटबंध […]
अलाव के पास बैठे लोग.
गोपालपुर : कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है. दुधारू पशुओं के साथ पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक कटाव से विस्थापित हुए लोगों को परेशानी हो रही है. विस्थापित परिवार तटबंध पर कपड़े व प्लास्टिक की झोंपड़ी बनाकर रह रहे हैं. ये लोग पत्ते जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही कंबल वितरण किया गया है. गोसाईंगाँव में सोमवार की रात बर्फ गिरने से ठंड और बढ़ गयी है.