मनरेगा की बैठक, अनुपस्थित पदाधिकारियों का मानदेय रुका
भागलपुर: डीएम बी कार्तिकेय ने सोमवार को मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिनमें से अधिकांश पीटीए (पंचायत तकनीकी सहायक) व जेई (कनीय अभियंता) शामिल हैं. डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित सुलतानगंज व पीरपैंती के […]
भागलपुर: डीएम बी कार्तिकेय ने सोमवार को मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिनमें से अधिकांश पीटीए (पंचायत तकनीकी सहायक) व जेई (कनीय अभियंता) शामिल हैं. डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित सुलतानगंज व पीरपैंती के कार्यक्रम पदाधिकारियों (पीओ) के संबंध में पूछने पर बताया गया कि इन प्रखंडों में यह पद रिक्त है. इसको लेकर डीएम ने तत्काल शाहकुंड के पीओ को सुलतानगंज व कहलगांव के पीओ को पीरपैंती का प्रभार देने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए फरवरी माह तक 70 प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
विभिन्न पंचायतों में बन रहे मनरेगा भवन व इंदिरा आवास के साथ मनरेगा के तहत बन रहे शौचालय का भी निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में बताया गया कि जिला के सभी पीओ का स्थानांतरण हो गया है. फरवरी के बाद सभी पीओ नये पदस्थापित जगह पर अपना योगदान देंगे. इस पर डीएम ने विरमित होने से पूर्व सभी पीओ को अपनी कागजी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा, ताकि प्रभार में परेशानी न हो. बैठक में मनरेगा के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, पीओ के अलावा विभिन्न कनीय अभियंता व पीटीए उपस्थित थे.