सात घंटे लेट रवाना हुई विक्रमशिला एक्सप्रेस

मंगलवार की विक्रमशिला 17 घंटे लेट बुधवार की सुबह पांच बजे पहुंची भागलपुर बुधवार को समय पर खुलेगी रात एक बजे रवाना हुई गरीब रथ भागलपुर : रेलवे बोर्ड की तीन रैकवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से पिछले 15 दिनों से लेट रवाना हो रही और आ भी रही है. ट्रेनों के लेट होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:18 AM

मंगलवार की विक्रमशिला 17 घंटे लेट बुधवार की सुबह पांच बजे पहुंची भागलपुर बुधवार को समय पर खुलेगी

रात एक बजे रवाना हुई गरीब रथ
भागलपुर : रेलवे बोर्ड की तीन रैकवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से पिछले 15 दिनों से लेट रवाना हो रही और आ भी रही है. ट्रेनों के लेट होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इससे भी ज्यादा कष्ट यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान खान-पान में हो रहा है. भागलपुर से सबसे लेट खुलने वाली गरीबरथ में पेंट्रीकार नहीं रहने से यात्रियों को खाने में तकलीफ हो रही है. विक्रमशिला में पेंट्रीकार रहने के बाद भी ट्रेन के लेट होने से पेंट्रीकार वाले भी अपना हाथ खड़ा कर ले रहे हैं. 30 घंटे लेट चलने वाली ट्रेन के पेेंट्रीकार में खाना भी खत्म हो जा रहा है. ट्रेनों के लेट से आने का सिलसिला जारी है.
मंगलवार को विक्रमशिला भागलपुर से अपने नियत समय सुबह 11:15 से सात घंटे लेट शाम 6:55 बजे आनंद बिहार के लिए रवाना हुई. मंगलवार को आनंद बिहार से भागलपुर से आनेे वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन के 12:25 बजे से 17 घंटे लेट बुधवार की सुबह पांच बजे भागलपुर पहुंचेगी. सोमवार की शाम दिल्ली से भागलपुर आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल मंगलवार की शाम 6:30 बजे भागलपुर से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version