नाथनगर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल गिरफ्तार

एक व्यक्ति के अपहरण कराने का आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:21 AM

एक व्यक्ति के अपहरण कराने का आरोप

बरियारपुर स्थित उनके नर्सिंग होम से बाथ थाने की पुलिस ने पकड़ा
सुल्तानगंज : सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॅा अनिल कुमार सिन्हा को बाथ थाने की पुलिस ने मंगलवार को उनके बरियारपुर स्थित अंकुर नर्सिंग होम से गिरफ्तार कर लिया. बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चिकित्सक के विरुद्ध बाथ थाने में पहले से फिरौती का मामला दर्ज था. इंगलिश खानपुर निवासी बबीता देवी ने पति मुकेश मंडल का फिरौती के लिए अपहरण करने का आरोप लगाया था. इस मामले में चिकित्सक सहित विनोद मंडल उर्फ झिंगला मंडल को नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार रेफरल अस्पताल से डॉ. अनिल कुमार सिन्हा को प्रतिनियोजन नवगछिया किया गया था. वर्तमान में वे रेफरल अस्पताल नाथनगर में तैनात हैं. बता दें कि बबीता देवी ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया था कि 24 जुलाई 2015 की सुबह 7:30 बजे जब वह पति व परिवार के लोगों के साथ घर पर थी तो दौलतपुर निवासी विनोद मंडल उर्फ झिंगला मंडल अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ बोलेरो से आया और पति को जबरन बोलेरो में बैठा कर ले गया.
नाथनगर रेफरल अस्पताल…
इसके बाद 25 जुलाई 2015 को मोबाइल पर दूसरे नंबर से फोन आया तो पति ने बोला कि डॉ अनिल कुमार सिन्हा से खेत के नाम पर जो पांच लाख रुपये लिये थे वह वापस कर दो तब हम छूट जायेंगे. इसलिए मुझे लाया गया है. डॉ अनिल कुमार सिन्हा के इशारे पर विनोद मंडल उर्फ झींगला मंडल ने अपहरण कर लिया है. पति के कहने पर मैंने अपनी गाय-भैंस बेच कर तीन लाख 50 हजार रुपये बरियारपुर जाकर डॉ अनिल को दे दिये, फिर भी मेरे पति वापस नहीं आये. बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद चिकित्सक को बाथ थाने की पुलिस थाने लायी थी और उसे थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version