चुनौतियों को अवसर में बदलें

भागलपुर: आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं कक्षा की छात्रों के विदाई के अवसर पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर भारती शिक्षा समिति के प्रमुख प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा छात्र -छात्राओं से कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए चिंतनशील व प्रयासरत रहना चाहिए. प्रांतीय अधिकारी सुधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 9:54 AM

भागलपुर: आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं कक्षा की छात्रों के विदाई के अवसर पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर भारती शिक्षा समिति के प्रमुख प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा छात्र -छात्राओं से कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए चिंतनशील व प्रयासरत रहना चाहिए.

प्रांतीय अधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदल कर ही लक्ष्य को पाया जा सकता है. स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा व अच्छे संस्कार के साथ आप देश व समाज की सेवा करें.

इस दौरान स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. एकली गीत, क्लासिकल नृत्य, सोलो डांस, एकल डांस व समूह डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. इस अवसर पर नरेश कुमार खेतान, अच्युतानंद झा, रवि शंकर पांडे, शिल्पी सुमन, डॉ प्रियंका साहा, डॉ रवि शंकर प्रसाद, विनीत अग्रवाल, विक्रम कुमार, राकेश झा, हेमकांत झा, अशोक कुमार, ममता झा, विजय शंकर झा, चंद्रशेखर ठाकुर आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सत्यम, कौशिक, मेघा, व प्रशांत ने किया.

Next Article

Exit mobile version