शहर के कई एटीएम खराब, कुछ पैसे नहीं रहने के कारण बंद

पिछले चार दिनों से बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक का एटीएम है खराब आदमपुर चौक के आइसीआइसीआइ एटीएम की मशीन खराब भागलपुर : नोटबंदी के एक माह बाद भी नये नोटों की किल्लत बरकरार है. दो हजार और पांच सौ के नोट आने के बाद बैंकों और एटीएम में पैसा निकालने वालों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 4:26 AM

पिछले चार दिनों से बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक का एटीएम है खराब

आदमपुर चौक के आइसीआइसीआइ एटीएम की मशीन खराब
भागलपुर : नोटबंदी के एक माह बाद भी नये नोटों की किल्लत बरकरार है. दो हजार और पांच सौ के नोट आने के बाद बैंकों और एटीएम में पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती है. शहर के आधे से अधिक एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण बुधवार को लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. शहर के कई बैंक के एटीएम में राशि नहीं रहने करने के कारण एटीएम का आधा शटर गिरा हुआ था. सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक के कई एटीएम की मशीन खराब है. बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम की एक मशीन खराब है. वहीं आदमपुर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम की मशीन पांच दिनों से बंद पड़ी है.
बुधवार दिन के 12 बजे : तिलकामांझी-जवारीपुर रोड स्थित स्टेट बैंक बरारी शाखा के नीचे एटीएम में पैसे नहीं रहने के कारण ग्राहक लौट रहे थे.
दिन के 11:45 बजे : तिलकामांझी-जवारीपुर रोड स्थित यूको बैंक का एटीएम पैसे नहीं रहने के कारण बंद था
दिन के 11:30 बजे : तिलकामांझी पेट्रोल पंप स्थित स्टेट बैंक एटीएम पैसे नहीं रहने के कारण बंद था.

Next Article

Exit mobile version