अंजलि की मौत के मामले में सत्याग्रह शुरू

मुआवजे व जांच की कर रहे मांग बरारी : स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल बरारी में पिछले दिनों सिक्कट गांव की महिला अंजलि देवी की प्रसव के कुछ घंटे बाद हुई मौत के विरोध में बुधवार को जन जागरण शक्ति संगठन के द्वारा सत्याग्रह शुरू किया गया. संगठन के नेत्री कामायनी के नेतृत्व में मृतका के परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:41 AM

मुआवजे व जांच की कर रहे मांग

बरारी : स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल बरारी में पिछले दिनों सिक्कट गांव की महिला अंजलि देवी की प्रसव के कुछ घंटे बाद हुई मौत के विरोध में बुधवार को जन जागरण शक्ति संगठन के द्वारा सत्याग्रह शुरू किया गया. संगठन के नेत्री कामायनी के नेतृत्व में मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने सत्याग्रह शुरू किया. संगठन की ओर से मृतका के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा, इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाली नर्स रंजु देवी को सेवा से बर्खास्तगी व घटना की जांच संयुक्त समिति से कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया है. संगठन के नेत्री कामायनी ने कहा कि नर्स के लापरवाही की वजह से महिला अंजली देवी की मौत हो गयी.
उनके छोटे बच्चे की परवरिश एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सरकार से मुआवजा मिलने पर बच्चे की परवरिश बेहतर हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद उक्त महिला के अत्यधिक रक्त बहने से उसकी स्थिति जटिल हो गयी. उक्त नर्स व अन्य स्वास्थ्य प्रशासन ने महिला उपचार के उपचार के लिये कोई पहल नहीं की. सत्याग्रह को समाप्त कराने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ श्यामचंद्र झा ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की. सीएस ने कहा कि जांच टीम गठित कर दी जायेगी, नर्स रंजू देवी को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि सत्याग्रह पर बैठे लोगों के साथ सीएस की वार्ता जारी थी. संगठन के रवि विश्वनाथ ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा. ज्ञात हो कि अंजली देवी की मौत प्रसव के कई घंटे बाद हो की मौत प्रसव के कई घंटे बाद हो गयी थी. परिजनों द्वारा बरारी थाना में एएनएम पर मामला दर्ज किया गया था. धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ राजकुमार पंडित ने जनजागरण शक्ति संगठन सें स्वीकृत पत्र मांगा, तो नहीं मिला. बिना स्वीकृति के धरना में शांति व्यवस्था बनाये रखने को बीडीओ ने एलइओ कुमार रमण की तैनाती कर दी है. सत्याग्रह की वजह से रेफरल अस्पताल की सेवा भी प्रभावित रही.

Next Article

Exit mobile version