कार्यालयों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें : जीजीएम
एनटीपीसी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
एनटीपीसी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की पहली बैठक पीटीएस के अंग भवन सभागार में हुई. बैठक में कहलगांव नगर स्थित 23 से अधिक केंद्रीय सरकार के कार्यालय व बैंकों के हिंदी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.
नराकास के मूल उद्देश्य बताते हुए समूह महाप्रबंधक ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के नियमों का पूर्ण पालन तथा इसके प्रयोग को बढ़ावा देना है. उन्होंने सभी कार्यालय प्रतिनिधियों से अपने-अपने कार्यालय में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग करने काे कहा. मानव संसाधन विभाग के एजीएम प्रभात राम ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा के उत्थान के लिए भी सदा प्रयासरत रहा है.
सदस्य कार्यालयों से आये प्रतिनिधियों ने भी राजभाषा के विकास के लिये अपने-अपने सुझाव दिये. नराकस के सदस्य सचिव नवलचंद्र सिंह ने एनटीपीसी में राजभाषा के क्षेत्र में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति दी. केंद्र गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय से आये अनुसंधान अधिकारी निर्मल कुमार दुबे उपस्थित सदस्यों को भारत सरकार की नवीनतम राजभाषा नीतियों से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक प्रणव वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम अजीत कुमार ने किया.