स्कूटी सवार दिव्यांग व उसका साथी गिरफ्तार
गोराडीह : भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर पिथना मदरसा के समीप एक स्कूटी व साइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो स्कूटी पर और दो साइकिल सवार हैं. स्कूटी दिव्यांगों वाली थी, जिसे तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर हवाई अड्डा निवासी दिव्यांग पंचलाल मंडल ही चला रहा […]
गोराडीह : भागलपुर-गोराडीह मार्ग पर पिथना मदरसा के समीप एक स्कूटी व साइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो स्कूटी पर और दो साइकिल सवार हैं. स्कूटी दिव्यांगों वाली थी, जिसे तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर हवाई अड्डा निवासी दिव्यांग पंचलाल मंडल ही चला रहा था.
उसके साथ उसके मुहल्ले का ही अभिषेक कुमार उर्फ दिनेश सवार था. हादसे की सूचना पर गोराडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो स्कूटी से एक कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. कार्टन में 30 बोतल शराब थी. पूछताछ में दिव्यांग ने बताया कि उसने शराब बेचने के लिए झारखंड से लायी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया
और गोराडीह स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज कराया. दुर्घटना मे घायल साइकिल सवार गोराडीह के धर्मेंद्र मंडल तथा कालेश्वर तांती का भी पुलिस ने गोराडीह में इलाज कराया. धर्मेंद्र मंडल की गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिये मायागंज भेजा गया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि स्कूटी व शराब जब्त कर ली गयी है. शराब ले जाने वाले दोनों व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.