कब्रिस्तान विवाद में 14 ने किया आत्मसमर्पण

नवगछिया : कब्रिस्तान विवाद के मामले में 14 लोगों ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्समर्पण किया. इनमें रंगरा थाना अंतर्गत रंगरा निवासी मो मकसूद, मो मुख्तार, मो सुलेमान, मो गरीबउद्दीन, मो राजा, मो अंसार, मो महजिद, मो फिरोज, मो शमशेर, मो अब्बू, मो असलम, मो निज्जामुद्दन, मो मिस्टर उर्फ मनोवर शामिल हैं. वहीं बिहपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 6:07 AM

नवगछिया : कब्रिस्तान विवाद के मामले में 14 लोगों ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्समर्पण किया. इनमें रंगरा थाना अंतर्गत रंगरा निवासी मो मकसूद, मो मुख्तार, मो सुलेमान, मो गरीबउद्दीन, मो राजा, मो अंसार, मो महजिद, मो फिरोज, मो शमशेर, मो अब्बू, मो असलम, मो निज्जामुद्दन, मो मिस्टर उर्फ मनोवर शामिल हैं. वहीं बिहपुर थाना अंतर्गत सोनवर्षा निवासी छोटू कुमार उर्फ मुरारी ने भी व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.

एक गिरफ्तार : नवगछिया. हत्या के प्रयास के आरोपित धोबिनियां निवासी डेला यादव को ढोलब्ज्जा थानाध्यक्ष गिरफ्तार कर जेल भेजा.

Next Article

Exit mobile version