निकासी ज्यादा व जमा कम से संकट
नोटबंदी. जमा की तुलना में बैंक में जमा हो रहे 27 फीसदी नोट भागलपुर : नोटबंदी के बाद से आरबीआइ से बैंकों को मांग की अपेक्षा नया करेंसी नहीं के बराबर मिल रही है. जितनी करेंसी मिल रही है, उससे कुछ ही दिन बैंक का कामकाज संभल रहा है. हाल के कुछ दिन पहले भी […]
नोटबंदी. जमा की तुलना में बैंक में जमा हो रहे 27 फीसदी नोट
भागलपुर : नोटबंदी के बाद से आरबीआइ से बैंकों को मांग की अपेक्षा नया करेंसी नहीं के बराबर मिल रही है. जितनी करेंसी मिल रही है, उससे कुछ ही दिन बैंक का कामकाज संभल रहा है. हाल के कुछ दिन पहले भी 400 करोड़ रुपये मिले थे, जिसे बैंकों को उपलब्ध करा दिया गया. इसके चलते फिर करेंसी चेस्ट ड्राइ हो चुका है. इसका असर धीरे-धीरे अब बैंकों पर भी पड़ने लगा है. बैंकों को उम्मीद था कि आरबीआइ से नया करेंसी आने तक लोगों द्वारा लेनदेन के दौरान जमा राशि से बैंकिंग कामकाज सुचारू ढंग से चलता रहेगा, मगर इस उम्मीद पर पानी फिर गया है. लोगों का बैंकों को सहयोग नहीं मिल रहा है. बैंकों से निकासी की तुलना में 27 फीसदी तक ही नोट जमा हो रहे हैं,
जिससे नकदी संकट बरकरार है. एसबीआइ मुख्य शाखा के अधिकारी के अनुसार गुरुवार को 750 वाउचर पर लेनदेन हुआ, जिसमें 550 वाउचर केवल निकासी के शामिल हैं. 200 वाउचर ही जमा करने वालों का रहा. लेनदेन की यही स्थिति अमूमन सभी बैंकों में रही. बाजार में खुदरा नहीं, तो बैंकों में हो रहे 2000 के नोट वापस : बाजार में ढूंढ़ने के बाद भी लोगों को 2000 के नोट का खुदरा नहीं मिल रहा है. ऐसी स्थिति में बैंक और एटीएम से निकले 200 के नोट बैंक में ही वापस हो रहे हैं.बैंकों में खुदरा के लिए भी अब लोग पहुंचने लगे हैं, मगर 100 के नोट नहीं रहने से लोगों को बैंकों से निराश होकर वापस होना पड़ रहा है
. गुरुवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा की बात करें, तो अधिकतर लोग 2000 के नोट खुदरा कराने के लिए पहुंचे थे, जिसे लौटते देखा गया. जमा करने वालों की संख्या बहुत की कम रही. बैंक अधिकारी के अनुसार 100 के नोट दो बडंल, तो 2000 के नोट का 2000 बंडल जमा हुए. उन्होंने बताया कि 100 पीस नोट का एक पैकेट और 1000 पीस के नोट का एक बंडल बनता है. एसबीआइ के मुख्य शाखा की तरह स्थिति अन्य बैंकों की शाखाओं की है. दूसरे बैंकों की शाखाओं में निकासी की तुलना में जमा नहीं के बराबर हो रही है, जिससे नकदी संकट है. एटीएम भी खाली पड़े हैं. सेंट्रल बैंक : करेंसी चेस्ट को मिला 500 के नोट, एटीएम से हो रहा निकासी :
बैंक से लेकर बाजार तक छोटे नोटों की कमी से जूझ रहे. इस बीच आरबीआइ से सेंट्रल बैंक के चेस्ट को 500 और 100 के नोट मिले और एटीएम में कैश भरा गया. ग्राहकों को सेंट्रल बैंक के एटीएम से 500 और 100 के नोट मिले. वहीं एचडीएफसी के मुख्य शाखा ने भी अपने ब्रांच एटीएम को 100 के नोट से अपडेट करके रखा है, जिससे सभी बैंकों के ग्राहक निकासी कर पा रहे हैं.
आरबीआइ से अगले सप्ताह एसबीआइ चेस्ट को 500 के नोट मिलने की उम्मीद : एसबीआइ के अधिकारी के अनुसार आरबीआइ से अगले सप्ताह 500 के नोट आने की उम्मीद है. बड़ी मात्रा में 500 के नोट का खेप आयेगा. 500 के नोट सभी करेंसी चेस्टाें के लिए होगा. 500 के नोट आने के बाद सभी बैंकों और एटीएम से लिया जा सकता है. छोटे नोटों की कमी दूर हो जायेगी.
अगले सप्ताह तक नकदी की कमी हो जायेगी दूर : बैंक अधिकारी की मानें, तो अगले सप्ताह तक नकदी की कमी दूर हो जायेगी. बैंक को पर्याप्त नया करेंसी मिलेगा, जिससे ग्राहक बैंकों और एटीएम से निकाल सकेंगे. वर्तमान में बैंकों के अलावा 80 फीसदी एटीएम नोट की कमी और मशीन खराब रहने से लोगों के लिए उपयोगी नहीं रह गया है.