स्मार्ट सिटी में छह माह बाद कई बदलाव दिखेंगे
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में छह माह बाद कई तरह के बदलाव दिखाई देंगे. इसमें शहर की ट्रैफिक से लेकर सफाई व सैर-सपाटे के लिए गंगा में मोटर बोटिंग है. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की 21 दिसंबर को पहली बैठक से विकास कार्य के फंड की राह भी खुलेगी. सभी नामित सदस्यों के […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में छह माह बाद कई तरह के बदलाव दिखाई देंगे. इसमें शहर की ट्रैफिक से लेकर सफाई व सैर-सपाटे के लिए गंगा में मोटर बोटिंग है. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की 21 दिसंबर को पहली बैठक से विकास कार्य के फंड की राह भी खुलेगी. सभी नामित सदस्यों के सामने तत्काल छोटे अवधि वाले कामों के बारे में रायशुमारी होगी. इन अलग-अलग कामों के बारे में स्पर टीम के सदस्यों से राय ली जायेगी. होटल चिन्मय में बोर्ड की बैठक में ही नये सदस्य बनाने का भी प्रस्ताव रखा जायेगा.
बोर्ड में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे आमंत्रित सदस्य के रूप में आयेंगे. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के काम होने के साथ वैसे काम का भी चयन होगा, जिससे कंपनी को आय भी हो. कंपनी के आय के लिए गंगा क्षेत्र में पर्यटन पर जोर देंगे. इस मामले में जिलाधिकारी भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भी पिछले दिनों गंगा घाट का दौरा कर अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अफसरों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि बोर्ड के अन्य नामित सदस्य भी दो से तीन काम का सुझाव देंगे, जिसे प्रोसिडिंग में शामिल करेंगे.