profilePicture

लाठीचार्ज के विरोध में भागलपुर शहर हुआ बंद, ये हैं वहां के हालात…

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में समाहरणालय पर पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की मुखालफत करते हुए वामदलों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया. हालांकि, इस बंद के दौरान वामदलों के नेताओं ने शहर में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन यहां के स्कूल-कॉलेज, व्यावसायिक केंद्र, दुकानें और सरकारी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 2:32 PM
an image

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में समाहरणालय पर पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की मुखालफत करते हुए वामदलों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया. हालांकि, इस बंद के दौरान वामदलों के नेताओं ने शहर में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन यहां के स्कूल-कॉलेज, व्यावसायिक केंद्र, दुकानें और सरकारी कार्यालय आम दिनों की तरह खुले रहे. बताया जाता है कि वामदलों की इस बंदी का आम जन-जीवन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.

बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी बिहार के भागलपुर समाहरणालय परिसर में जन संसद के अनशनकारी कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया गया था. कई संगठन विरोध में सड़क पर उतर आये थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को शहर भर में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था.

एक सप्ताह बाद समाहरणालय पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में एक बार फिर शुक्रवार को वामदलों में भागलपुर बंद का आह्वान किया था. हालांकि, उन्होंने इस बंद को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इस बंद में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) के अलावा कोई अन्य दल शामिल नहीं हुआ. वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस बंद के दौरान शहर में स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थानों के खुले होने के बाद आम जन-जीवन सामान्य रहा.

Next Article

Exit mobile version