समाहरणालय में लाठीचार्ज मामला. भागलपुर बंद का मिला-जुला असर

भागलपुर: डीएम कार्यालय परिसर में भूमिहीन महिलाओं, बच्चों समेत आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ वाम दलों भाकपा माले, भाकपा, माकपा एवं एसयूसीआइ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भागलपुर बंद का मिला-जुला असर रहा. वामपंथी कार्यकर्ता बंदी को लेकर सड़क पर उतरे और मुख्य बाजार की दुकानों को बंद कराया. छिटपुट नोंक-झाेंक को छोड़ दें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:42 AM
भागलपुर: डीएम कार्यालय परिसर में भूमिहीन महिलाओं, बच्चों समेत आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ वाम दलों भाकपा माले, भाकपा, माकपा एवं एसयूसीआइ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भागलपुर बंद का मिला-जुला असर रहा. वामपंथी कार्यकर्ता बंदी को लेकर सड़क पर उतरे और मुख्य बाजार की दुकानों को बंद कराया.

छिटपुट नोंक-झाेंक को छोड़ दें, तो बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. वाम दलों ने स्टेशन चौक स्थित एनएच 80 को पांच घंटे तक एवं लोहिया पुल को 45 मिनट तक अपने कब्जे में रखा. इससे स्टेशन चौक के चारों ओर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो रहा, वहीं बौंसी व अमरपुर की ओर से लोहिया पुल पर आने वाली बस व बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बंदी के कारण मुख्य बाजार की 30 फीसदी दुकानें दोपहर एक बजे तक एहतियातन बंद रही, तो 25 फीसदी तक ऑटो परिचालन बाधित रहा.

जुलूस निकाल मुख्य बाजार में दुकानों को कराया बंद : स्टेशन चौक स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष वाम दलों सीपीआइ, सीपीआइएम, सीपीआइएमएल एवं एसयूसीआइ के 300 से अधिक कार्यकर्ता जुटे और यहां से संयुक्त रूप से जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं ने बाजार में दुकानों को बंद कराया. इस दौरान इक्का-दुक्का दुकानदारों से नोंक-झोंक भी हुई. जुलूस पहले मुख्य बाजार खलीफाबाग चौक, शहीद भगत सिंह चौक, डिक्शन मोड़ होते हुए स्टेशन चौक पहुंचा. इसके बाद फिर मुख्य बाजार से गुजरकर खलीफाबाग से कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड होकर स्टेशन चौक पहुंचा. फिर तीसरी बार लोहिया पुल होते हुए पटल बाबू रोड की दुकानों व मॉल को बंद कराया गया.
जुलूस व दुकानदारों में चलता रहा लुकाछिपी का खेल : ज्यों-ज्यों जुलूस आगे बढ़ रहा था, त्यों-त्यों दुकान की शटर बंद हुई. जुलूस जिधर से गुजरता, उधर की दुकानें बंद हो जाती, जुलूस निकलने के बाद दुकान की शटर खुल जाती. लाल झंडे-बैनर व मांग की तख्ती लिये 300 से अधिक वामपंथी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक की घेराबंदी करके आवाजाही तक अवरुद्ध कर दिया. लगातार पांच घंटे तक आवाजाही अवरुद्ध रही. इसी दौरान लोहिया पुल के मध्य में तीनों ओर से आने वाली गाड़ियों को रोककर सड़क जाम कर दिया. पुल पर ही सभा आयोजित की. इसके बाद दो बजे कार्यक्रम समापन की घोषणा की. बंद समर्थकों का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, प्रवक्ता मुकेश मुक्त, भाकपा के जिला सचिव सुधीर शर्मा, सीताराम राय, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्र, एसयूसीआइ-सी के राज्य कमेटी सदस्य साधना मिश्रा, जिला प्रभारी दीपक मंडल ने किया.

Next Article

Exit mobile version