तोमर प्रकरण: 19 कर्मियों पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 19 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आपराधिक मुकदमा दर्ज करेगी. इन कर्मियों पर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लॉ की फर्जी डिग्री जारी करने में संलिप्त होने का आरोप है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस टीएमबीयू पहुंची और रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद से तोमर की डिग्री रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:42 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 19 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आपराधिक मुकदमा दर्ज करेगी. इन कर्मियों पर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लॉ की फर्जी डिग्री जारी करने में संलिप्त होने का आरोप है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस टीएमबीयू पहुंची और रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद से तोमर की डिग्री रद्द करने के विवि के निर्णय से संबंधित कागजात लिये.
तोमर की फर्जी लॉ डिग्री मामले की जांच कर रही दिल्ली के हौज खास थाने के एसएचओ सतिंदर सांगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम इस बार तोमर की डिग्री रद्द करने के विवि के फैसले से जुड़े कागजात लेने आयी है. रजिस्ट्रार से उन्हें ये कागजात प्राप्त हो चुके हैं. शनिवार को भी विश्वविद्यालय में कुछ और काम पूरे करने हैं.

दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर में 14 कर्मी दोषी पाये गये हैं और उनके खिलाफ विवि प्रशासन ने अपने हिसाब से दंड भी तय कर दिया है. लेकिन इस बात से दिल्ली पुलिस को कोई मतलब नहीं है. दिल्ली पुलिस की नजर में विश्वविद्यालय व कॉलेज (विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, मुंगेर) के 19 कर्मी दोषी हैं. दिल्ली लौटने के बाद इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा. कई कर्मी 80 वर्ष से भी अधिक उम्र के हैं. संभव है कि इन बुजुर्ग रिटायर कर्मियों की गिरफ्तारी न भी हो. लेकिन अगली बार अन्य कर्मियों की गिरफ्तारी होने की पूरी संभावना है.

Next Article

Exit mobile version