अस्पताल के एटीएम से निकला 2000 का नोट, मरीज परेशान
भागलपुर : मायागंज अस्पताल परिसर स्थित एटीएम में दिनभर एटीएम से 2000 के नोट निकले. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चूंकि हरेक चीजें अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. सबसे अधिक परेशानी मरीज के परिजनों को हुई. मरीजों का कहना है कि यहां पर हरेक बीमारी की दवा उपलब्ध नहीं है. चिकित्सक जितनी […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल परिसर स्थित एटीएम में दिनभर एटीएम से 2000 के नोट निकले. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चूंकि हरेक चीजें अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. सबसे अधिक परेशानी मरीज के परिजनों को हुई. मरीजों का कहना है कि यहां पर हरेक बीमारी की दवा उपलब्ध नहीं है. चिकित्सक जितनी दवा लिखते हैं, उसमें कुछेक दवा ही अस्पताल के नि:शुल्क दवा काउंटर पर उपलब्ध होती हैं. ऐसे में 2000 रुपये का नोट लेकर दवा की दुकान पर जाते हैं,
तो वहां पर पैसे होने के बाद भी दवा नहीं मिलती है. एक मरीज का कहना था कि तुरंत दवा की जरूरत होने पर 2000 के नोट से परेशानी उठानी पड़ी.
अस्पताल प्रबंधन बैंक अधिकारी से करेगा बात और 100 व 500 के नोट डालने का होगा प्रयास
अस्पताल परिसर के एटीएम से 2000 के नोट निकलने से परेशानी हुई है. इसके लिए बैंक अधिकारी से बात होगी और 500 व 100 के नोट डालने का अनुरोध किया जायेगा, ताकि मरीजों को जरूरत की चीजें खरीदने में दिक्कत नहीं हो.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच