8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुटता व आपसी सहयोग जरूरी

सम्मेलन . अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन भागलपुर : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का दो दिवसीय 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में शुरू हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने ध्वज फहरा कर सम्मेलन शुरू किया. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन, बिहार […]

सम्मेलन . अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन

भागलपुर : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का दो दिवसीय 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में शुरू हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने ध्वज फहरा कर सम्मेलन शुरू किया. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ जनार्दन साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया. मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री हरेराम कृष्ण साह ने किया.
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज में एकजुटता, आपसी सहयोग व समन्वय जरूरी है. संगठन के प्रति विश्वास और संगठन के पदाधिकारियों के प्रति सम्मान का भाव ही संगठन को मजबूती प्रदान करेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि प्रतिनिधियों से कहा कि संगठन में प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सक्रियता एवं सहभागिता देकर संगठन को मजबूत करें. डॉ जनार्दन साह ने कहा कि युवाओं को और महिलाओं को आगे आने की जरूरत है.
इससे रुढ़िवादिता व अंधविश्वास से उबरें. राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया. इसमें मुंगेर के रामप्रताप साह, वभनगामा के चंद्रकिशोर गुप्ता, पंकज कुमार, रमनजय साह, मनोज कुमार, सुमित्रा देवी, सुनील कुमार, विनय कुमार गुप्ता, पटना डॉ अरुण गुप्ता, पटना मनोज कुमार शामिल हैं. इस मौके पर मनोज कुमार पप्पू, संदीप साह, अंशुमान साह, विनय कुमार गुप्ता, शंकर साह, नरेंद्र साह, उपेंद्र साह, शैलेश , जयप्रकाश साह, प्रमोद कुमार, राजकिशोर गुप्ता, त्रिवेणी साह आदि उपस्थित थे. शाम को पूर्णिया के कलाकार राजीव एवं मध्यप्रदेश कुस्मा की प्रिया पायल ने भजन व गीत प्रस्तुत किये.
सम्मेलन में आज. रविवार को सुबह 10 बजे सभा आरंभ होगी. 12 बजे नयी कमेटी का गठन होगा. दो से चार बजे तक स्मारिका का विमोचन होगा.
इधर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के दूसरे गुट की ओर से साह धर्मशाला में नौंवीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सीपी गुप्ता ने की. मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री हर्षचंद्र गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक नवल किशोर प्रसाद ने किया. प्रदेश अध्यक्ष धनधी प्रसाद ने कहा कि रविवार को भागलपुर जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामस्वरुप गुप्ता,
राष्ट्रीय सलाहकार बसंत गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सबल मित्र, अखिलेश, सीताराम साह, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक में उत्तरप्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि प्रांत के सदस्य भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel