पांच दिन बाद अपने नियत समय पर खुली विक्रमशिला एक्सप्रेस
भागलपुर : नियत समय पर ट्रेन खुलने की आस लगाये यात्रियों को शनिवार का दिन राहत देने वाला दिन था. पांच दिनों से समय पर नहीं खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को अपने नियत समय 11:15 बजे भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार के लिए रवाना हुई. बता दें कि पिछले पांच दिनों से कभी तीन […]
भागलपुर : नियत समय पर ट्रेन खुलने की आस लगाये यात्रियों को शनिवार का दिन राहत देने वाला दिन था. पांच दिनों से समय पर नहीं खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को अपने नियत समय 11:15 बजे भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार के लिए रवाना हुई. बता दें कि पिछले पांच दिनों से कभी तीन तो कभी सात बजे शाम को ट्रेन खुल रही थी.
लेट आने वाली ट्रेन
विक्रमशिला एक्सप्रेस – आने का समय : दिन के 12:25 बजे- से 14 घंटे लेट रात 2 बजे भागलपुर पहुंची.
ब्रह्मपुत्र मेल -आने का समय रात 7:50 बजे-शनिवार को भागलपुर रात 7:45 बजे ही दिल्ली से खुलेगी और रविवार की रात 12 बजे के करीब भागलपुर पहुंचने की संभावना है.
गरीब रथ: गुरुवार को यह ट्रेन रद्द थी. इसके बाद भी शनिवार को अपने नियत समय दिन 1:30 बजे से साढ़े तीन घंटे लेट शाम पांच बजे भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी.
जनसेवा एक्सप्रेस: अपने नियत समय 2:05 बजे, ढाई घंटा लेट शाम 4:30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.