सांसद के नाम का शिलापट्ट तोड़ने का लगाया आरोप
खरीक : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा शिलान्यास किये गये पीसीसी सड़क के शिलापट्ट को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने कहा है कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर विरोधी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने शिलापट्ट तोड़ा है. इन दिनों जिला पार्षद कुमकुम […]
खरीक : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा शिलान्यास किये गये पीसीसी सड़क के शिलापट्ट को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने कहा है कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर विरोधी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने शिलापट्ट तोड़ा है. इन दिनों जिला पार्षद कुमकुम देवी के देखरेख में सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. विजय कुमार मंडल का कहना है कि दो दिन पूर्व जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में जिला पार्षद प्रतिनिधि जीपी चौधरी, नागेंद्र शाह आदि ने सांसद के शिलापट्ट को तोड़ कर गायब कर दिया. सूचना मिलने पर जब मैं स्थल पर गया, तो शिलापट्ट तोड़ने वालों का नाम पता चला.
पिछले दिनों भी विरोधी पार्टी के लोगों ने तेलघी में एक शिलापट्ट को तोड़ दिया था. उन्होंने इसकी सूचना थाना को दी है. खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक मामले की लिखित सूचना नहीं मिली है. मामले की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. इधर जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई के दौरान शिलापट्ट टूटने की जानकारी मिली है. इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल मैंने शिलापट्ट को सुरक्षित करा दिया. शिलापट्ट जल्द निर्धारित स्थल पर लगा दिया जायेगा.