profilePicture

दो दशक से चला रहा था आतंकराज

दबंगई : जयहिंद की क्रूरता की कहानी, कोदवार के ग्रामीणों की जुबानीकोदवार पंचायत के अलावा आसपास के गांवों में लोग मुखिया पति सह पूर्व मुखिया जयप्रकाश मंडल उर्फ जयहिंद मंडल की दबंगई से डरे सहमे रहते थे. पिछले दो दशक में उसकी दबंगई के कई लोग शिकार हुए, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 4:08 AM

दबंगई : जयहिंद की क्रूरता की कहानी, कोदवार के ग्रामीणों की जुबानीकोदवार पंचायत के अलावा आसपास के गांवों में लोग मुखिया पति सह पूर्व मुखिया जयप्रकाश मंडल उर्फ जयहिंद मंडल की दबंगई से डरे सहमे रहते थे. पिछले दो दशक में उसकी दबंगई के कई लोग शिकार हुए, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि उसके खिलाफ आवाज उठाये. लेकिन, उसकी पिटाई से गांव के युवक की कालीचरण की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग चीख-चीख कर कह रहे थे जयहिंद खूंखार है. उसे हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version