14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों का फूटा आक्रोश पुलिस पर पथराव, खदेड़ा

तनाव. मुखिया पति की पिटाई से घायल युवक कालीचरण की मौत मुखिया पति की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. कहलगांव/घोघा : घोघा […]

तनाव. मुखिया पति की पिटाई से घायल युवक कालीचरण की मौत

मुखिया पति की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
कहलगांव/घोघा : घोघा थाना क्षेत्र की कोदवार पंचायत की मुखिया के पति जयप्रकाश मंडल उर्फ जयहिंद मंडल की पिटाई से शुक्रवार को घायल हुए दो युवकों में से गांव के कालीचरण मंडल (35) की रविवार की सुबह लगभग आठ बजे मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग मुखिया के आवास पर हमले की तैयारी करने लगे. मुखिया पति को इसकी खबर मिली, तो उसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मुखिया के घर पहुंच कर मुखिया पति जयप्रकाश मंडल, उसके अनुज मनोज मंडल, पुत्र दिवाकर मंडल, भतीजा सन्नी मंडल, छोटू मंडल, रवि मंडल और धनंजय मंडल को हिरासत में ले लिया और सभी को थाना ले आयी. थाना से मुखियापति जयप्रकाश मंडल और उसका भाई मनोज मंडल फरार हो गया.
मुखिया पति को सुरक्षित उठा ले गयी पुलिस, थाने से हो गया फरार
पुलिस को
चोटें भी आयीं
घोघा थाना प्रभारी और मुंशी निलंबित
गांव में दहशत व तनाव का माहौल
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कोदवार
मुखिया के घर जांच करती पुलिस.
हमला करने को हुए गोलबंद
इसके बाद ग्रामीण मुखिया के बंद घर को जलाने और तोड़–फोड़ करने की योजना बनाने लगे. इसक सूचना मिलने पर एक बार फिर घोघा थाना की पुलिस कोदवार पहुंची. पुलिस को देख ग्रामीण भड़क गये और पुलिस पर मुखिया को संरक्षण देने का का आरोप लगाते हुए उन पर पथराव करने लगे. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को गांव से बाहर खदेड़ दिया.
हमला करने को…
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयीं. हवलदार अरुण कुमार गुप्ता की कार्बाइन भागने के दौरान खेत में गिर गयी. हालात बिगड़ते देख सन्हौला थाना की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद कहलगांव से एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, अंचल पुलिस निरीक्षक व बीडीओ रज्जन लाल निगम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीपीओ ने मुखिया के बंद घर की दीवार फांद कर तालाशी ली.
ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के गुर्गों ने पहले ही यहां से अवैध हथियारों का जखीरा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. गांव में दहशत व तनाव का माहौल है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है.
कोदवार पंचायत के मुखिया के थाने से भागने मामले में घोघा थाना प्रभारी परशुराम सिंह और मुंशी को निलंबित कर दिया गया है. थाने में जल्द ही नयेे थाना प्रभारी की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें