टीएमबीयू: बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू, बजट में शामिल होगा परीक्षा सॉफ्टवेयर

भागलपुर: विश्वविद्यालय इस पर विचार कर रहा है कि परीक्षा विभाग में सॉफ्टवेयर से रिजल्ट तैयार किया जायेगा. लिहाजा बजट में सॉफ्टवेयर खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल किया जायेगा. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया है. सीनेट चुनाव को लेकर बजट ऑफिसर डॉ एएन सहाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:47 AM
भागलपुर: विश्वविद्यालय इस पर विचार कर रहा है कि परीक्षा विभाग में सॉफ्टवेयर से रिजल्ट तैयार किया जायेगा. लिहाजा बजट में सॉफ्टवेयर खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल किया जायेगा.
कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया है. सीनेट चुनाव को लेकर बजट ऑफिसर डॉ एएन सहाय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन कुलपति ने डॉ सहाय को ही बजट बनाने को कहा है.

डॉ सहाय ने बताया कि परीक्षा विभाग के लिए सॉफ्टवेयर खरीद का निर्णय पूर्व कुलपति डॉ प्रेमा झा के कार्यकाल में हुआ था. लेकिन किसी कारणवश खरीद नहीं हो सकी. इस बार बजट में ही इसे शामिल करने पर विचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार सातवें वेतनमान को लेकर बजट में बड़ी फेरबदल हो सकती है. राज्य सरकार अपने कर्मियों को सातवां वेतनमान देने जा रही है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालय के बजट में शिक्षकों व शिक्षकेेतर कर्मियों के सातवें वेतनमान को बजट में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार दे. फिलहाल इंतजार किया जा रहा है कि राज्य सरकार किस तरह का बजट चाहती है.
10 अरब से अधिक हो सकता है बजट
वर्ष 2016-17 के लिए सात अरब 75 करोड़, 63 लाख, 45 हजार 232 रुपये का अनुमानित बजट सरकार व राजभवन को भेजा गया था. लेकिन इस बार विश्वविद्यालय में कई नयी सुविधाएं बढ़ायी जाने और सातवें वेतनमान को देखते हुए अनुमान है कि 10 अरब को भी बजट पार कर जायेगा.
56 शिक्षक, 78 कर्मचारी कर जायेंगे रिटायर
डॉ सहाय ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 56 शिक्षक व 78 शिक्षकेतर कर्मचारी रिटायर कर जायेंगे. इससे बजट की राशि में काफी अंतर आ जायेगा. लेकिन दूसरी ओर 185 शिक्षकों के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति हो जाने से वेतन की राशि बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version