शातिर ठग का कारनामा, ATM के गार्ड का कार्ड बदलकर किया यह काम

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के रहनेवाले होम गार्ड के जवान विजय कुमार भारती का एसबीआई का एटीएम बदल कर उससे तीन लाख निकाल लेने वाले ठग का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है. बैंक और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से उसका स्टील फोटो निकाल लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:50 AM
भागलपुर : बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के रहनेवाले होम गार्ड के जवान विजय कुमार भारती का एसबीआई का एटीएम बदल कर उससे तीन लाख निकाल लेने वाले ठग का फोटो पुलिस ने जारी कर दिया है. बैंक और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से उसका स्टील फोटो निकाल लिया गया है. एटीएम बदलने का केस विश्वविद्यालय थाना में छह नवंबर को दर्ज किया गया था.
ठगी के एक और मामला साहेबगंज का ही है, जिसमें दस हजार की ठगी करने वाले का भी फोटो पुलिस के हाथ लग गया है.पैसा निकाल कर जवान को दिया और एटीएम बदल कर चल दिया. होम गार्ड जवान को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत हो रही थी. तब उस ठग को उसने पैसे निकाल देने का आग्रह किया.

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने कहा कि उस ठग ने जवान को उसके एकाउंट से पांच हजार रुपये निकाल कर दिये और उसका एटीएम अपने पास रख अपना एटीएम उसे देकर चला गया. यह घटना एक नवंबर की है. एसएमएस एलर्ट नहीं होने की वजह से पैसे की निकासी की सूचना जवान को नहीं मिल पायी. अगले पांच दिनों में होम गार्ड के जवान के एकाउंट से तीन लाख रुपये उस ठग ने निकाल लिये.

Next Article

Exit mobile version