नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर के मुसो यादव की पत्नी भामा देवी (45) को जमीन विवाद में मारपीट के दौरान देवर चेतन दास ने आंख में कचिया घोप दिया, जिससे घायल महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े और महिला को उठाकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जख्मी भामा देवी ने देवर चेतन यादव और उनकी पत्नी कस्तूरबा देवी के अलावा कुल पांच लोगों पर हत्या की नियत से जानलेवा हमला करने व मारपीट करने का नवगछिया थाने में एक आवेदन दिया है. आवेदन में भामा देवी ने बताया है कि वह प्रतिदिन की ही तरह नवगछिया प्रखंड के अपने खेत में लगी गेहूं की फसल को देखने गयी थी. इस दौरान देखा कि चेतन दास और उसकी पत्नी कस्तूरबा देवी व अन्य दो-तीन लोग मेरे गेहूं की फसल को रौंदते हुए जा रहे थे. जब मैंने मना किया तो उन लोगों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. बगल में स्थित बजाज शोरूम के मालिक दीपक साह आवाज सुन कर दौड़े और लोगों की मदद से उठाकर मुझे नवगछिया अस्पताल भिजवाया. इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है.