12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से युवती की मौत, सड़क जाम

सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कष्टिकरी समीप मंगलवार की सुबह असरगंज-बांका सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सोमवार शाम 11 हजार के विद्युत तार की चपेट में आने से नरेश सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी (18) की मौत हो गयी थी. सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर […]

सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कष्टिकरी समीप मंगलवार की सुबह असरगंज-बांका सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सोमवार शाम 11 हजार के विद्युत तार की चपेट में आने से नरेश सिंह की पुत्री सुषमा कुमारी (18) की मौत हो गयी थी. सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाथ थाना पुलिस ने समझा-बुझा कर दिन के 8:30 बजे उचित मुआवजा का आश्वासन देते हुए सड़क जाम हटवाया. बाथ थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बीडीओ विशाल

आनंद से बात कर कबीर अंत्येष्ठि व पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन जाम कर रहे ग्रामीणों को दिया.आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के रवैये से क्षुब्ध थे. पंचायत समिति सदस्य अर्जुन पासवान ने बताया कि 11 हजार का बिजली तार युवती देख नहीं सकी. अचानक सट जाने के बाद हटाने का काफी प्रयास किया गया. अफरा-तफरी में उसे बचाया नहीं जा सका. तत्काल युवती की मौत हो गयी. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है. पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता नरेश सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें