सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कहलगांव पहुंचे

कहलगांव : मालदा रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कहलगांव पहुंचे और स्टेशन परिसर के बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया. वह न्यू फरक्का एक्सप्रेस से उतरे जिसका ठहराव कहलगांव में नहीं है. उनके उतरने के लिए ही कहलगांव में न्यू फरक्का को रोका गया. इस ट्रेन के कहलगांव में रूकने के बाद आम पैंसेंजरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 5:53 AM

कहलगांव : मालदा रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कहलगांव पहुंचे और स्टेशन परिसर के बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया. वह न्यू फरक्का एक्सप्रेस से उतरे जिसका ठहराव कहलगांव में नहीं है. उनके उतरने के लिए ही कहलगांव में न्यू फरक्का को रोका गया. इस ट्रेन के कहलगांव में रूकने के बाद आम पैंसेंजरों के बीच

चर्चा होने लगी और इसे रेलवे अधिकारियों की मनमानी बताने लगे. न्यू फरक्का एक्सप्रेस व कामख्या एक्सप्रेस के कहलगांव में ठहराव के लिए लंबे अरसे से कहलगांव के पैसेंजरों की मांग है. लाख प्रयास के बावजूद इसका ठहराव कहलगांव में नहीं दिया गया. आज रेलवे के ही अधिकारी को कहलगांव में उतरने की जरूरत पड़ी तो उसने सिर्फ और सिर्फ अपने लिए इस गााड़ी को कहलगां में रूकवाया और उतरे.

Next Article

Exit mobile version