कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत निर्वाचन 2017 की मतदाता सूची तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. 29 दिसंबर 2016 तक मूल मतदाता सूची का गृहवार चिह्नित कर लेना है. मतदाता सूची के पूरक प्रति का विखंडीकरण 19 जनवरी 2017 से 25 जनवरी 2017 तक किया जायेगा. इस दौरान 04 से 11 जनवरी 2017 तक पर्यवेक्षक सूची का सत्यापन करेंगे. 14 फरवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा
और इसी दिन से 28 फरवरी तक दावा व आपत्ति ली जायेगी, जिसका निष्पादन 07 मार्च तक किया जायेगा. अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 17 से 20 मार्च 2017 तक कर दिया जायेगा. सूची तैयार करने वाले कर्मियों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से निष्पक्ष सूची तैयार करने का निर्देश अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बराकात ने दी. एक मतदाता का नाम दो जगह न हों, सूची वार्डवार तैयार हो. एक वार्ड का मतदान केंद्र उसी वार्ड में स्थापित हो इन बातों को ध्यान में रख कर ही मतदाता सूची तैयार हो.