17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपात्र परिवारों को नोटिस में लायें तेजी

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने एसइसीसी (सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना) डाटा के आधार पर अपात्र राशन कार्ड धारक को नोटिस नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की है. इस मामले में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी के रुचि नहीं लेने पर कड़े लहजे में पत्र लिखा है. इसमें जल्द से अपात्र परिवारों को नोटिस देने व […]

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने एसइसीसी (सामाजिक आर्थिक व जातिगत जनगणना) डाटा के आधार पर अपात्र राशन कार्ड धारक को नोटिस नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की है. इस मामले में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी के रुचि नहीं लेने पर कड़े लहजे में पत्र लिखा है. इसमें जल्द से अपात्र परिवारों को नोटिस देने व तय समय में सुनवाई करने का उल्लेख है.

जिससे राशन कार्ड की सूची का सत्यापन रिपोर्ट सरकार को भेजा जा सके. वह सोमवार को धान खरीद व राशन वितरण की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में कहा गया कि एसइसीसी डाटा के आधार पर राशन कार्ड सत्यापन में 21 हजार 500 अपात्र परिवारों की पहचान की गयी. इन परिवार में कई का सत्यापन हो गया, लेकिन इसकी रफ्तार सुस्त है. सत्यापन का काम सबसे कम कहलगांव अनुमंडल में हुआ है.

16 राइस मिलर का वरीय प्रभारी करेंगे जांच : डीएम ने धान खरीद में भाग लेनेवाले राइस मिलर की जांच का निर्देश दिया. उन्होंने 16 अलग-अलग राइस मिल का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा. धान खरीद में जगदीशपुर के छह, पीरपैंती के दो, शाहकुंड के एक, गोराडीह के दो, सुलतानगंज के चार व सबौर के एक राइस मिल हैं.
किसानों के कम रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने का निर्देश : धान खरीद में चार हजार 27 किसानों का रजिस्ट्रेशन आवेदन हुआ. इसमें 2446 का ही रजिस्ट्रेशन हुआ. रजिस्ट्रेशन कराने वाले में 1898 रैयत व 548 बंटाईदार किसान हैं. उन्होंने कम संख्या में किसानों के आवेदन को बढ़ाने के लिए कहा. अभी तक धान की खरीद नमी 17 फीसदी तक नहीं आने के कारण संभव नहीं हो पायी है.
डीएम ने की धान खरीद व आपूर्ति की समीक्षा
समीक्षा के दौरान तीनों अनुमंडल को भेजा पत्र
21 हजार 500 अपात्र परिवारों पर होनी है कार्रवाई
16 राइस मिलर की वरीय प्रभारी करेंगे जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें