नमामि गंगे योजना को लेकर चर्चा

नारायणपुर : जयपुर चुहर पूरब, सिहपुर पुरब व सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बुधवार को बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. नमामि गंगे योजना को लेकर चिह्नित वार्डों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने और योजना पर जल्द कार्य कराने के लिए मुखिया, प्रमुख व लाभुकों से सहयोग करने की अपील की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:38 AM

नारायणपुर : जयपुर चुहर पूरब, सिहपुर पुरब व सिंहपुर पश्चिम पंचायत में बुधवार को बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. नमामि गंगे योजना को लेकर चिह्नित वार्डों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने और योजना पर जल्द कार्य कराने के लिए मुखिया, प्रमुख व लाभुकों से सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक यादव, मुखिया तनीशी सिंह, शांति देवी, मुखिया बेबी देवी, उपमुखिया गुलशन खातून आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version