महादलितों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए हुआ सर्वे
अभियान बसेरा के तहत लगा शिविर गोराडीह . प्रखंड के उस्तु गांव मे अभियान बसेरा के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से प्राप्त आठ महादलितों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण किया गया. इसके अलावा जिन लोगों को पर्चा मिला था उनका सत्यापन किया गया तथा सरकारी संपत्ति की भी […]
अभियान बसेरा के तहत लगा शिविर
गोराडीह . प्रखंड के उस्तु गांव मे अभियान बसेरा के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से प्राप्त आठ महादलितों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण किया गया. इसके अलावा जिन लोगों को पर्चा मिला था उनका सत्यापन किया गया तथा सरकारी संपत्ति की भी जांच की गयी. सीओ सत्यनारायण पासवान ने बताया कि दो लोगों ने पर्चा रहने के बावजूद जमीन से बेदखल होने की शिकायत की थी. उनकी भी जांच की गयी. दोनों बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाया गया. शिविर में अंचल निरीक्षक ओमकार रंजन, अंचल अमीन खुशबू कुमारी आदि उपिस्थित थे.
घोघा : जानीडीह पंचायत में भूमिहीनों को भूमि आवंटित करने के लिए अभियान बसेरा व ऑपरेशन दखल दिहानी शिविर लगाया गया. शिविर में कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह, सीआइ रमेश कुमार, जानीडीह पंचायत की मुखिया कंचन देवी व मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव मौजूद थे. शिविर में लगभग दो सौ भूमिहीनों ने आवेदन दिये. सीआइ ने बताया कि डीएम के आदेशानुशार एक दिन में दो – दो पंचायतों में शिविर लगाना है. भूमिहीनों द्वारा दिये गये आवेदन की जांच के बाद भूमि आवंटित की जायेगी.