जहरीले सांप से खिलवाड़ में युवक की गयी जान

कहलगांव : शहर के राज घाट निवासी राकेश राम (25) की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सोमवार को एक मछुआरे ने गंगा में एक वाइपर पकड़ कर बोरी में बंद कर रखा था. उसे अजगर का बच्चा समझा जा रहा था. राकेश बोरी खोलकर लोगों को सांप दिखा रहा था. बोरी खोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:40 AM

कहलगांव : शहर के राज घाट निवासी राकेश राम (25) की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सोमवार को एक मछुआरे ने गंगा में एक वाइपर पकड़ कर बोरी में बंद कर रखा था. उसे अजगर का बच्चा समझा जा रहा था. राकेश बोरी खोलकर लोगों को सांप दिखा रहा था. बोरी खोलने पर सांप के साथ कुछ युवक सेल्फी लेने लगे.

इसी दौरान सांप बोरी से उछल कर बाहर सड़क पर आ गया. राकेश सांप को पूंछ की तरफ से पकड़कर बोरी में घुसा रहा था. तभी गुस्साये वाइपर ने उसे काट लिया. इसके बाद भी युवक इसी भ्रम में रहा कि उसे अजगर ने काटा है. इसलिए वह अस्पताल नहीं गया. सांप ने जिस जगह उसे काटा था, वहां सुबह होते-होते काफी सूजन हो गया. इसके बाद युवक अनुमंडल अस्पताल गया, फिर एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल गया. वहां डॉक्टर ने युवक की हालत और सांप को देखते ही शीघ्र उसे भागलपुर ले जाने को कहा. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

एक दिन पहले कहलगांव के राज घाट का युवक राकेश राम बोरी खोल कर लोगों को दिखा रहा था सांप
सांप ने काटा, तो अजगर का बच्चा समझ नहीं कराया इलाज

Next Article

Exit mobile version