क्रिसमस मिलन समारोह में सामाजिक लोगों का जुटान

भागलपुर : पीस सेंटर, परिधि की ओर से बुधवार को कला केंद्र में क्रिसमस मिलन समारोह हुआ. समारोह में हिंदू, मुसलिम और इसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. स्वीटी व उसके साथियों ने यीशु के जन्म एवं उनके संदेशों को नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाशचंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 5:43 AM

भागलपुर : पीस सेंटर, परिधि की ओर से बुधवार को कला केंद्र में क्रिसमस मिलन समारोह हुआ. समारोह में हिंदू, मुसलिम और इसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. स्वीटी व उसके साथियों ने यीशु के जन्म एवं उनके संदेशों को नाटक एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाशचंद्र गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ बराबरी की बात नहीं सिखाता, बल्कि हमें एहसास कराता है कि हम सब भाई हैं

निदेशक उदय ने कहा कि भारत के विविध संस्कृतिक के लोग क्रिसमस, होली, दीपावली, ईद मिलकर मनायें और सभी समुदाय के बीच के संवादहीनता और शून्यता मिटाने का प्रयास करें. स्मृति मंडल, मरियम, मेरी हेम्ब्रम, जॉन, स्वाती, शिल्पी, पायल, खुशी, श्रुति आदि कलाकारों ने साद्री नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन पीस सेंटर के संयोजक राहुल ने किया. मौके पर डॉ फारुक अली, प्रेमचंद पांडेय, मैडम साहेबी प्रोमिला लाल, वासुदेव भाई, संजय भाई, मसीही समाज के संजय झा, राशिद आलम, आजमी, राजेश झा, एनुल होदा, डॉ हबीब मुर्शीद, शिवानी मिश्रा, पिंकी मिश्रा, डॉ सुनील अग्रवाल, सुषमा आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version