माउंट कार्मेल में क्रिसमस की धूम
भागलपुर : माउंट कार्मेल स्कूल में क्रिसमस महोत्सव की धूम रही. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंटा के द्वारा गाये गीत जिंगल वेल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सेंटा ने अपने खास अंदाज में विद्यार्थियों को टाफियां व उपहार बांटा. इस अवसर पर बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म का भव्य दृश्य […]
भागलपुर : माउंट कार्मेल स्कूल में क्रिसमस महोत्सव की धूम रही. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंटा के द्वारा गाये गीत जिंगल वेल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. सेंटा ने अपने खास अंदाज में विद्यार्थियों को टाफियां व उपहार बांटा. इस अवसर पर बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया
. सातवीं कक्षा के बच्चों ने यूथ आफ क्रिसमस नामक नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर कैरल प्रतियोगिता हुई. ग्रुप वन में कक्षा चार व पांच, ग्रुप टू में कक्षा छह व आठ, ग्रुप थ्री में कक्षा नौ व 11 के बच्चे विजेता रहे. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा एसी व सिस्टर स्टैफी ने शहरवासियों के सुख और शांति का संदेश दिया.